उरई, नवम्बर 27 -- जालौन। उरई की ओर जा रहे सपा के जिला सचिव की कार कामांक्षा देवी मंदिर के पास स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में जाकर पलटी। हादसे में जिला सचिव बाल बाल बचे। मौके से निकल रहे राहगीर उन्हें इलाज के लिए उरई ले गए। रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम डीहा निवासी सपा के जिला सचिव जितेंद्र सिंह कुशवाहा किसी काम के चलते अपने गांव से उरई जा रहे थे। जब उनकी कार जालौन से आगे अकोढ़ी दुबे के पास स्थित कामांक्षा देवी मंदिर के पास पहुँची तभी अचानक से कार की स्टेयरिंग फेल हो गई और वह कार को नियंत्रित नहीं कर सके। जिससे कार सड़क किनारे खंदक में जाकर पलट गई। मौके से निकल रहे राहगीरों ने बताया कार ने दो तीन बार पलटी खाई। हादसे में सपा के जिला सचिव बाल बाल बच गए और उन्हें मामूली चोटें ही आई हैं। राहगीरों ने उन्हें कार से बाहर नि...