गाजीपुर, दिसम्बर 25 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। जमानियां से गाजीपुर के लिए निकली रोडवेज बस बुधवार की सुबह जैसे ही स्टेशन मोड़ के पास पहुंची स्टेयरिंग फेल हो गया। इसके बाद बस बिजली के पोल से टकरा गई। हालांकि किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी। हादसे के कारण एनएच 24 पर जाम लग गया। वहीं क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई जिसे बहाल कर दिया गया। जानकारी के अनुसार रोडवेज बस सुबह में जमानियां से गाजीपुर के लिए निकली। सैयदराजा मोड़ के पास स्टेयरिंग फेल हो जाने के चलते बिजली पोल से जा टकराई। जिसके कारण आते जाते छोटे बड़े वाहनों का जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद स्टेशन बाजार पुलिस चौकी के इंचार्ज अश्वनी प्रताप सिंह पुलिस कर्मियों संग मौके पर पहुंचे। पहले जाम को हटवाया। उसके बाद पोल से टकराई रोडवेज बस को हटवाया। किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी। पो...