लखीमपुरखीरी, जून 7 -- शुक्रवार शाम को कस्ता मे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। लखीमपुर से मैगलगंज जा रही सवारियों से भरी एक बस का स्टेयरिंग फेल हो जाने से बस सड़क किनारे खांई में गिरी। बहरहाल कोई जान माल का नुक़सान नहीं हुआ है। लखीमपुर से मैगलगंज जा रही बस कस्ता में रोजी रोटी संगठन कार्यालय के पास अचानक सड़क किनारे खांई में चली गई। बताते हैं कि स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण बस बेकाबू हो गई। चालक कल्लन ने जब तक ब्रेक लगाया तब तक बस सड़क के नीचे उतर चुकी थी। बस में सवार लगभग 40 सवारियों में हड़कंप मच गया। कुछ को हल्की-फुल्की खरोंचे आंई। बस से जैसे तैसे नीचे उतरी सवारियों में कई लोग कंडक्टर श्यामू से छीना-झपटी कर पैसे व मोबाइल छीनकर दूसरी बस से चले गए। कस्ता बस मैनेजर सुब्रत अवस्थी ने औरंगाबाद मैनेजर को पैसों व मोबाइल के बारे में बताया। औरंगाब...