अमरोहा, दिसम्बर 1 -- हसनपुर। अलीगढ़ मार्ग पर शनिवार रात कोतवाली क्षेत्र के तीसरा मील व हथियाखेड़ा के बीच स्टेयरिंग फेल होने से सीमेंट लदा ट्रक सड़क किनारे खंदक में पलट गया। नगर निवासी चालक शमशाद व क्लीनर नितिन सैनी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रक अलीगढ़ से सीमेंट लादकर शहर आ रहा था। चालक शमशाद के संग शहर निवासी क्लीनर नितिन सैनी ट्रक में मौजूद थे। शमशाद का कहना है कि जैसे ही वह तीसरा मील व हथियाखेड़ा के बीच पहुंचे तो अचानक चलते ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे ट्रक खंदक में पलट गया। सीमेंट के बोरे दूर-दूर तक फैल गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई दूसरा वाहन ट्रक की चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया ...