गौरीगंज, अक्टूबर 9 -- थाना क्षेत्र के नोहरेपुर गांव के पास हुआ हादसा शुकुलबाजार से करीब 35 सवारियों को लेकर सुल्तानपुर की ओर जा रही थी बस शुकुलबाजार। संवाददाता यात्रियों से भरी निजी बस गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के नोहरेपुर गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। सुबह करीब आठ बजे बस शुकुलबाजार से करीब 35 सवारियों को लेकर सुल्तानपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही बस रास्ते में नोहरेपुर गांव के पास पहुंची। अचानक बस का स्टेयरिंग जाम हो गया। चालक पप्पू मनिहार ने बस को संभालने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण न रख पाने के कारण वह गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया। दुर्घटना में बस में सवार थाना क्षेत्र के जैनबगंज निवासी गुड्डू व फुदनपुर निवासी रामकुमार बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र के ज...