मथुरा, नवम्बर 14 -- कान्हा माखन स्कूल की बस का बुधवार को स्टेयरिंग फेल होने के मामले में एआरटीओ उस बस की जांच करायेगा, जिसका स्टेयरिंग फेल हुआ था। गौरतलब है कि बुधवार दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद कान्हा माखन विद्यालय की बस दोपहर करीब ढाई बजे कोतवाली की तरफ से होलीगेट से विकास मार्केट की ओर मुड़ी, होलीगेट चौराहे पर बस की स्टेयरिंग फेल हो गयी। स्टेयरिंग फेल होने के चलते हड़कंप मच गया। गनीमत रही की बस की स्पीड कम थी, अन्यथा हादसा हो सकता था। बस होलीगेट चौराहे पर तिरछी खड़ी हो गयी। जिसके कारण शहर के व्यस्ततम चौराहे पर जाम लग गया था। बाद में यातायात पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को एक ओर हटवाया। टीएसआई मुकेश कुमार का कहना था कि बस के कागजात देखे जाने पर पता चला कि बस चालक के पास लाइसेंस (ऑन डिमांड लाइसेंस) नहीं था। वहीं बस पर पॉल्यूशन के का...