उन्नाव, मई 16 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर कंटेनर की स्टेयरिंग प्रेशर पाइप फट गई। तब बेकाबू कंटेनर वृद्धा सहित दो लोगों को टक्कर मार जख्मी कर दिया। ग्रामीणों ने चालक को पकड़ पिटाई करने से जख्मी हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया है। आसीवन तरफ पश्चिम कस्बा के रहने वाले अब्दुल हाशिब पुत्र छोटे हसन गुरुवार को कस्बा मियागंज बाजार में घरेलू सामान खरीदने आया था। उधर, मियागंज गांव निवासी फातिमा पत्नी लाल मोहम्मद सड़क पार कर रही थी। मैनपुरी थाना कुरावली के दीन नगारिया गांव निवासी कंटेनर चालक प्रदीप पुत्र राम दास नोएडा से एलजी का सामान लोडिंग कर लखनऊ जा रहा था। कस्बा के पास कंटेनर का स्टेयरिंग प्रेशर पाइप फट गया। कंटेनर की चपेट में आने से युवक व वृद्धा घायल हो गई। दुर्घट...