बिजनौर, जून 16 -- थाना क्षेत्र गांव धनौरी के निकट सोमवार सुबह एक कार का अचानक स्टेयरिंग जाम हो जाने के कारण कार सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई। इससे कार में सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि कार चालक सहित अन्य दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार जनपद शामली के थाना कांदला मोहल्ला खील निवासी वारिसा, सबीना और वरीसा कार में सवार होकर अपनी रिश्तेदारी में नूरपुर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 7 बजे जब उनकी कार बिजनौर -नूरपुर मार्ग पर गांव धनौरी के निकट पहुंची तो कार का अचानक स्टेयरिंग जाम हो गया जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढों में पलट गई। जिसमें कार सवार वारिसा पत्नी मोहम्मद हकीम (70 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि कार में सवार सवीना, वरीसा और कार ...