सिद्धार्थ, अगस्त 9 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग, कॉपर सर्जिकल एवं स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से स्थापित स्टेम लैब के संचालन को लेकर सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्टेम को प्रयोगात्मक रूप से धरातल पर उतारने के लिए सभी की क्षमता को विकसित कर सहयोग प्रदान करते हुए क्रियान्वित करना है। शहर के एक होटल में विज्ञान तकनीकी अभियांत्रिकी गणित प्रयोगशाला की स्थापना स्माइल फाउंडेशन ने बेसिक शिक्षा विभाग और कॉपर सर्जिकल के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन, स्टेट रिसोर्स पर्सन एवं वार्डन, गणित एवं विज्ञान की अध्यपिकाओं को प्रशिक्षित किया गया। शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने किया। बीएसए ने कहा कि गुणवत्ता शिक्षा को बढ़ावा देने के ...