बलरामपुर, जून 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्टेमी केयर मॉडल पर एक कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में हुआ। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीएमओ ने बताया कि जिले पांच चिकित्सालयों में स्टेमी केयर मॉडल लागू किया गया है। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला, तुलसीपुर, पचपेड़वा, जिला संयुक्त चिकित्सालय व जिला मेमोरियल चिकित्सालय शामिल हैं। सीएमओ ने डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्साकर्मियों को एसटी एलीवेशन मयोकार्डियल इनफारक्शन (स्टेमी) एक घातक प्रकार के हृदयाघात की पहचान और उपचार के लिए मानकीकृत प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण देना है। स्टेमी दिल का दौरा जानलेवा हो सकता है, लेकिन यदि इसका अविलम्ब और उचित इलाज किया जाए तो मरीज़ की जान बचायी ...