उन्नाव, नवम्बर 8 -- उन्नाव,संवाददाता। हार्ट अटैक के मरीजों को त्वरित इलाज मुहैया कराने के लिए जिले को स्टेमी केयर नेटवर्क से जोड़ा गया है। इसके तहत जिला अस्पताल में एक बेड आरक्षित किया गया। यहां भर्ती मरीजों को 24 घंटे ईसीजी और ह्रदय रोग विशेषज्ञ द्वारा इलाज मुहैया कराया जाएगा। एसटी-एलिवेशन मायोकार्डियो इंफ्राक्शन (एसटीईएमआई) या स्टेमी एक विशेष प्रकार का हार्ट अटैक होता है, जो सामान्य के मुकाबले कई गुना खतरनाक होता है। इसमें कोरोनरी धमनी पूरी तरह अवरुद्ध हो जाती है। इससे हृदय तक रक्त की आपूर्ति बाधित हो जाती है। इस स्थिति में ह्रदय की मांसपेशियों को गंभीर नुकसान पहुंचता है। ऐसे में इन मरीजों को त्वरित चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता होती है। अब तक इन मरीजों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाता है। हालांकि, इस दौरान लगने वाले समय के चलते ...