बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- जिले में हार्ट मरीजों के इलाज को और बेहतर बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाया है। स्टेमी केयर योजना के तहत अब हार्ट मरीजों को जिला अस्पताल में ईसीजी के साथ-साथ ईको जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही हार्ट ब्लॉकेज की स्थिति में लगाए जाने वाले एनोक्सापारिन इंजेक्शन निशुल्क लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में ईको मशीन और एनोक्सापारिन इंजेक्शन की मांग शासन को भेज दी है। यह इंजेक्शन बाजार में करीब 40 हजार रुपये का आता है, जिसे स्टेमी केयर योजना के तहत मरीजों को निशुल्क लगाया जाएगा। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। जिला अस्पताल में ईसीजी की सुविधा शुरू हो चुकी है, जबकि नए साल से ईको जांच और इंजेक्शन लगाने की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, जिले के ...