संतकबीरनगर, अगस्त 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद के कक्षा 12 के मेधावी छात्र अजय कुमार दिल्ली में दो अगस्त को होने वाली स्टेमरोबो इनोवेशन लीग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। वे अपने मार्ग दर्शक डॉ. अभिषेक कुमार सिंह के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए। अजय कुमार ने अपना प्रोजेक्ट फॉर्मबोटप्रो विद्यालय में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब के पूर्व प्रभारी डॉ. अभिषेक कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तैयार किया है। नवाचार पर कार्य कर रहे अजय का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता स्टेमरोबो इनोवेशन लीग के लिए हुआ था। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विज्ञान, तकनीकी और नवाचार के क्षेत्र में विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारना है। इसे वैश्विक स्तर की प्रतिष्ठा प्राप्त है। इस प्रतियोगिता...