बाराबंकी, मई 23 -- बाराबंकी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित कराये जा रहे 15 दिवसीय आवासीय मण्डल स्तरीय लीग/नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिताओं में एएफसी द्वारा प्रमाणित अमित सिंह व संदीप द्वारा सर्वप्रथम खिलाडियों को शारीरिक दक्षता बढ़ाने में इन्डोरेंस के साथ ही स्टेप किक कर बेहतरीन स्किल डेवलप करने के टिप्स भी दिये। मांसपेशियों में तनाव न उत्पन्न हो इसके लिए जिग-जैग रनिंग एवं स्ट्रैचिंग भी करायी। प्रशिक्षण सत्र के बाद एक मैत्री मैच देवा फुटबॉल क्लब बनाम सुभाष स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच के पहले हाफ में एक दूसरे पर गोल करने का अथक प्रयास करने लगे परन्तु दोनों ही टीमों को कोई भी सफलता नहीं मिली। दूसरा हाफ प्रारंभ होते ही दोनों ही टीमों ने एक बार पुन: आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते...