अयोध्या, अप्रैल 27 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में स्टेप अहेड इंडिया द्वारा विद्यार्थियों के कॅरियर गाइडेंस के लिए सत्र आयोजित किया गया। स्टेप अहेड इंडिया के मेंटर अजय कुमार मिश्र ने छात्र- छात्राओं को विभिन्न फैलोशिप, सरकारी क्षेत्र में यंग प्रोफेशनल कंसल्टेंट और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में उपलब्ध संभावनाओं से जागरूक किया। इस मौके पर मेंटर ने बताया कि स्टेप अहेड इंडिया अब तक 40 हजार से ज्यादा युवाओं को सामाजिक क्षेत्र में और सरकारी क्षेत्र में फेलोशिप, यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम और एनजीओ में रोजगार दिलाने में मदद कर चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम ग्रामीण और छोटे शहरों के छात्रों को कॅरियर गाइडेंस के जरिए बेहतर संस्थानों में एक ऐसा रोजगार उपलब्ध करा सके। विभाग के समन्वयक डॉ....