पटना, मई 10 -- बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने स्टेनो दारोगा के 305 पदों के लिए चल रही बहाली प्रक्रिया में लिखित व पात्रता जांच परीक्षा के बाद 69 अभ्यर्थियों का चयन किया है। इन अभ्यर्थियों के अभिलेखों व प्रमाण पत्रों की जांच 23 मई को राजधानी पटना स्थित आयोग कार्यालय में होगी। आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर बताया है कि 14 दिसंबर 2024 को इन पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद 23 फरवरी 2025 को लिखित परीक्षा ली गयी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से आरक्षण कोटिवार रिक्तियों के छह गुणा 1830 अभ्यर्थियों का चयन पात्रता जांच परीक्षा के लिए किया गया। हालांकि, इनमें 1132 ही उपस्थित हुए, जबकि 698 अनुपस्थित रहे। उपस्थित 1132 अभ्यर्थियों में से 1099 अभ्यर्थियों ने कंप्यूटर आधारित जांच परीक्षा दी, जबकि 33 ने दिव्यांग...