रांची, जुलाई 29 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। हर साल की तरह इस साल भी डकरा स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर मंगलवार की शाम टकरा ऑफिसर्स क्लब में सीसीएल प्रबंधन, स्कूल प्रबंधन और सीआईएसएफ के बीच बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता और संचालन कार्मिक अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने किया। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर डकरा स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने स्कूल प्रबंधन के लोगों को उत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे समझ में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। उन्हें हर साल की तरह इस साल भी प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। वहीं परेड और झांकी पर भी चर्चा की गई। समारोह को लेकर विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश महाप्रबंधक के द्वारा दिया गया। बैठक में स्टाफ ऑफि...