गाज़ियाबाद, नवम्बर 15 -- परियोजना का हाल - अगस्त 2026 तक पूरे होंगे स्टेडियम में सभी निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य - महामाया स्टेडियम में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल कोर्ट आदि का चल रहा निर्माण कार्य - स्टेडियम में 16 करोड़ दो लाख रुपये से हो रहे निर्माण कार्य गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों को सुविधाओं के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। स्टेडियम में 16 करोड़ दो लाख रुपये से निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसमें बैडमिंटन हॉल का जीर्णोद्धार, स्वीमिंग पूल का निर्माण, बास्केटबॉल ट्रेक, सिंथेटिक वॉलीबॉल कोर्ट, मल्टीपर्पज हॉल, लॉन टेनिस आदि कार्य होने हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि अगस्त 2026 तक ये सभी कार्य पूरे हो पाएंगे। पिछले चार-पांच महीने से स्टेडियम में निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य चल रहे हैं। जिला क्रीड...