भभुआ, सितम्बर 29 -- चारों तरफ घास नहीं रहने से बारिश होने पर कीचड़ में तब्दील हो जाता है मैदान टूटी कुर्सियां, गंदा शौचालय और घास के अभाव से खिलाड़ी हो रहे हैं परेशान (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के एकमात्र जगजीवन स्टेडियम अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। स्टेडियम में सुविधाओं के अभाव में खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है। खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बनाए गए इस स्टेडियम की हालत इतनी बदहाल हो चुकी है कि खिलाड़ी ही नहीं, दर्शक भी निराशा के साथ लौट जाते हैं। स्टेडियम परिसर में बने कक्षों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। शौचालय पूरी तरह से टूटा-फूटा और गंदगी से भरा हुआ है। इस वजह से इसका उपयोग करना लगभग असंभव हो गया है। गैलरी की स्थिति और भी खराब है। कुर्सियां टूट चुकी हैं। दरवाजे-खिड़कियां जर्जर हाल में हैं। छज्जा नहीं होने के कारण बारिश या ध...