अल्मोड़ा, अक्टूबर 9 -- अल्मोड़ा। पुलिस का जगह-जगह जागरूकता अभियान जारी है। इसी के तहत गुरुवार को महिला थाना प्रभारी जानकी भण्डारी ने टीम के साथ हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों को जागरूक किया। उन्हें ह्यूमन ट्रैफिकिंग, नशा मुक्ति, साइबर क्राइम, ऑनलाइन गेमिंग आदि से आगाह किया। साथ ही पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। खिलाड़ियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...