सहरसा, जुलाई 16 -- सहरसा।हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में गृह रक्षकों की बहाली को लेकर आयोजित शारीरिक दक्षता सक्षमता परीक्षा का अंतिम दिन बारिश के कारण रोक लगा दी गई। अंतिम दिन 15 जुलाई को महिलाओं के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी थी। लेकिन सोमवार को हुई बारिश से स्टेडियम परिसर में कई फीट पानी जमा हो गया। स्टेडियम परिसर में जलजमाव के कारण महिलाओं की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। अब 17 जुलाई को परीक्षा ली जाएगी। होमगार्ड जिला समादेष्टा ने बताया कि अत्यधिक बारिश से स्टेडियम परिसर में जलजमाव के कारण 15 जुलाई को आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 14 एवं 15 जुलाई को सिर्फ महिलाओं की परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित किया गया था। 14 जुलाई को लगभग 6 और से अधिक महिलाओं ने दक्षता परीक्षा में भाग ली। शेष महिला आवेदिका की परीक्षा 15 ...