एटा, जुलाई 14 -- पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियत में सोमवार को अंडर-20 आयु वर्ग के खिलाड़ियों की जिला स्तरीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयेाजन हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में स्टेडियम ए की टीम ने जीआईसी की टीम को 4-2 से हराकर जीत दर्ज की है। फाइनल मैच विजेता-उप विजेता टीमों को जिला युवा कल्याण अधिकारी सलोनी गर्ग, उप क्रीड़ाधिकारी पूजा भट्ट ने प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र मेडल देकर सम्मानित किया। अण्डर-20 आयु वर्ग की जिला स्तरीय जूनियर वर्ग हॉकी प्रतियोगिता का पहला मैच स्टेडियम बी और आर्य विद्यालय के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम बी टीम 1-0 से विजेता रही। दूसरा मैच अकादमी भदौ और ब्राइटलैंड स्कूल के मध्य हुआ, जिसमें अकादमी भदौ 1-0 से विजेता रही। पहला सेमीफाइनल मैच जीआईसी और स्टेडियम बी के मध्य खेला गया, जिसमें 3-2 से जीआईसी टीम विजेता रही। ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.