रुद्रपुर, जून 5 -- काशीपुरl स्पोर्ट्स स्टेडियम में तैराकी प्रशिक्षण शिविर का पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ किया गयाl बुधवार की शाम तैराकी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भारतीय खेल प्राधिकरण के इंचार्ज नीरज कुमार एवं पूर्व साईं कोच रमेश चंद खर्कवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । तैराकी कोच आनंद सिंह बोरा ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने आने वाले खिलाड़ियों को तैराकी खेल में प्रशिक्षित किया जाएगा l जिसके लिए 16 वर्ष तक की आयु के खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1500Rs. एवं 16 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को 2000Rs. प्रतिमाह की दर से भुगतान करना होगा । यहां स्टेडियम प्रभारी हॉकी प्रशिक्षक मोहित सिंह ,तैराकी प्रशिक्षक आनंद सिंह बोरा , मॉडर्न पेंथलॉन एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के सचिव दयाल सिंह फरसवान,कांट्रैक्ट हॉकी कोच महिमा भंडारी,क्रिकेट कोच नितिन मनचंदा...