एटा, जुलाई 25 -- अलीगढ़ मंडल सबसे बडे स्टेडियम में पहली बार कबड्डी-कबड्डी की आवाज सुनाई दी। युवाओं ने जमकर भागदौड़कर स्टेडियम के राउंड लगाए। पिछले करीब चार वर्षों से यह स्टेडियम वीरान पड़ा था। 16 करोड़ रुपये की लागत से बने इस स्टेडियम में सीखकर युवाओं को देशभर में खेलने का मौका मिलेगा। इसके अलावा इसमें तीन कोच भी तैनात कर दिए गए। खेल में प्रतिभाग करने वालों को प्रशिक्षित भी करेंगे। वर्ष 2012 में अलीगंज में स्टेडियम बनाने की शुरूआत हुई थी। यह स्टेडियम में मंडल का सबसे बड़ा स्टेडियम बनाया गया था। 16 करोड़ रूपये की लागत से बना यह स्टेडियम 19 एकड़ में फैला है। स्टेडियम बनने के बाद वर्ष 2022 में हैंडओवर भी कर दिया गया। इसके बाद भी इसमें कभी कोई खेल नहीं हो सके। बड़ी-बड़ी झाड़ियां होने के कारण कोई इसमें घुसने की हिम्मत तक नहीं कर पाता था। जिलाध...