मुजफ्फर नगर, सितम्बर 26 -- खेल निदेशालय उप्र के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा सेवा पखवाड़ा पर्व एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक दिवसीय जिला स्तरीय बॉक्सिंग एवं क्रिकेट बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल , विशिष्ट अतिथि बॉक्सिंग खिलाड़ी एवं अर्जुन अवार्डी सतीश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फीता काटकर किया। अपने संबोधन में ओलंपियन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सतीश ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत ही सफलता की पूंजी है । इससे पूर्व डीएम उमेश मिश्रा द्वारा ओलंपियन एवं अर्जुन अवार्डी बॉक्सर सतीश कुमार को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। खिलाड़ी हर्षप्रीत क...