अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा, क्षमताओं और आत्मविश्वास को बड़े मंच पर प्रदर्शित किया गया। विभिन्न विकास खंडों से पहुंचे दिव्यांग बच्चों ने अभिभावकों और स्पेशल एजुकेटर्स के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लिया। कार्यक्रम में खेलकूद, छूकर पहचानो, चित्रकला, नृत्य व गायन जैसी विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों ने अपनी अनूठी कला व प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया। बच्चों के जोश और साहस से पूरा माहौल ऊर्जा से भर उठा। मुख्य अतिथि सीडीओ योगेंद्र कुमार व विशिष्ट अतिथि बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बच्चों की कला, रचनात्मकता और आत्मविश्वास की प्रशंसा करते ह...