कन्नौज, नवम्बर 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस पर शनिवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से पहुंचकर जनसुनवाई की। अधिकारियों की मौजूदगी से थाना परिसर में सुबह से ही फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। थाना दिवस के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। शिकायतों में भूमि विवाद, रास्ते के विवाद, घरेलू झगड़े, आदि से जुड़ी कई समस्याएं शामिल रहीं। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी फरियादी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए और प्रत्येक मामले का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने राजस्व विभाग व पुलिस टीम को चेताया कि शिकायतों पर विलंब पाया गया तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। डीएम ने स...