मुरादाबाद, जनवरी 1 -- मुरादाबाद। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, खो-खो आदि खेलो के खिलाड़ियों ने नए साल का शानदार स्वागत किया। उन्होंने स्टेडियम प्रशिक्षकों, क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव डा. अजय पाठक के साथ केक काटकर नव वर्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार ने खिलाड़ियों को नए वर्ष पर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। वहीं, डा. अजय पाठक ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...