गुमला, अगस्त 14 -- गुमला, प्रतिनिधि। 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले मुख्य समारोह की अंतिम तैयारी में बुधवार को फुलड्रेस रिहर्सल हुआ। पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां व डीडीसी दिलेश्वर महतो ने परेड का निरीक्षण किया। उसके उपरांत फुलड्रेस रिहर्सल में एसपी ने ध्वजारोहण किया और सलामी ली। परेड व मार्चपास्ट के अंतिम तैयारी में बुधवार को आईआरबी, महिला-पुलिस बल, सहायक पुलिस के साथ एनएनसी-स्कॉउट के कैरेट व कई स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। 15अगस्त के मुख्य समारोह में इन्हीं लूथेरन हाईस्कूल,उर्सुलाइन कांवेंट,संत इग्नासियुस,कस्तूरबा स्कूल में विद्यार्थी मार्च पास्ट व परेड में दिखेगें। कस्तूरबा स्कूल की सुमधुर बैंड धुन पर आर्कषक मार्च पास्ट होगा। शुक्रवार के पूर्वाहृन...