मऊ, दिसम्बर 25 -- मऊ, संवाददाता। खेल निदेशालय के तत्वाधान में डा.भीमराव आंबेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन गुरुवार को मुख्य अतिथि दर्शना सिंह राज्य सभा सांसद की मौजूदगी में किया गया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में सीनियर बालक एव बालिका वर्ग के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता का शुभारम्भ सांसद ने हरी झण्डी दिखाकर किया। सीनियर वर्ग के 100 मीटर मुकाबले में बालक वर्ग में रवि प्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में रेशमा अव्वल रहीं। 200 मीटर बालक वर्ग में मनीष राजभर और बालिका वर्ग में रानी ने बाजी मारी। 400 मीटर दौड़ में सुमित,1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अमन बा...