गाज़ियाबाद, जुलाई 25 -- गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय सब जूनियर वर्ग का बॉक्सिंग का शिविर शुरू हो गया। शिविर में करीब 50 युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सब जूनियर वर्ग के इस प्रदेश स्तरीय शिविर में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से युवा खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। इनमें बालक एवं बालिका दोनों हिस्सा ले रही हैं। जिला खेल क्रीड़ाधिकारी अभिषेक धनुक ने बताया कि कई दिनों तक चलने वाले इस शिविर में बॉक्सिंग प्रशिक्षक इन खिलाड़ियों को रिंग में खेल से जुड़े कई महत्वपूर्ण तकनीक सिखाएंगे। जिससे वे अपने खेल में और सुधार कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...