प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 8 -- प्रतियोगिता के दूसरे दिन शेष मैच के अंतर्गत करनपुर और स्टेडियम ब्लू के मध्य खेला गया, जिसमें करनपुर की टीम 6-1 से विजयी रही। अंतिम लीग मैच मल्हूपुर मांधाता और अग्रसर के मध्य खेला गया, जिसमें अग्रसर एक गोल से विजयी रही। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच करनपुर और स्टेडियम रेड के बीच खेला गया है, जिसमें स्टेडियम रेड 3-0 से विजयी रही। दिव्यांशु, आदिल, रितिक ने एक-एक गोल किए। दूसरे सेमीफाइनल मैच में, स्टेडियम ब्लू और अग्रसर के बीच कांटे की टक्कर हुई। जिसमें दोनों टीम में एक-एक गोल की बराबरी पर रही है। मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट से किया गया। जिसमें स्टेडियम ब्लू ने अग्रसर स्पोर्टिंग क्लब को 3-2 से परास्तकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच स्टेडियम रेड और स्टेडियम ब्लू के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों में कांटे...