कौशाम्बी, जुलाई 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। स्पोर्टस स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्टेडियम ब्वायज बी व विद्या भारतीय पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। इसमें स्टेडियम ब्वायज बी टीम ने दस रन से मुकाबला जीत लिया। फाइनल मुकाबले के मौके पर मुख्य अतिथि रहे सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने दोनों टीमों को पुरस्कार वितरित किया। फाइनल मुकाबले में स्टेडियम ब्वायज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 74 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरे विद्या भारतीय टीम के खिलाड़ी निर्धारित 20 ओवर में 64 रन पर ही आल आउट हो गए। स्टेडियम ब्बायज ने यह मुकाबला 10 रन से जीत लिया। स्टेडियम ब्बायज की टीम के खिलाड़ी आयुष पाल ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। इसके अलावा सबसे ज्यादा विकेट लेकर आयुष पाल व शनि ने अपनी टीम...