सोनभद्र, जुलाई 15 -- सोनभद्र, संवाददाता। रॉबर्ट्सगंज के तियरा स्थित विशिष्ट स्पोर्टस स्टेडियम में मंगलवार को जनपद स्तरीय जूनियर वर्ग बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कुल पांच मैच खेले गये। फुटबाल का फाइनल मैच स्टेडियम बी टीम ने रेणुकूट को 4-0 से परास्त कर जीता। पहला मैच स्टेडियम ए और सनबीम स्कूल के मध्य खेला गया। सनबीम स्कूल खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा खेल का प्रदर्शन किया गया। इसमें सनबीम की टीम ने मैच के प्रथम हाफ में 10 वे मिनट में जिसान ने एक गोल करके मैच में बढ़त बनाया। इसी मैच में स्टेडियम ए ने 22 वे मिनट में रोशन ने एक गोल दागकर बराबरी कर लिया। मैच के दूसरे हाफ में 28 वे मिनट में नितेश ने दूसरा गोल दागकर मैच एक व दो से बढ़त बनाया। इसी के साथ 31 वे मिनट में तीसरा गोल दोबारा नितेश ने अपने स्टेडियम ए की टीम ने 3-1 से व...