बागेश्वर, सितम्बर 29 -- सेवा पखवाड़ा के तहत युवा कल्याण विभाग द्वारा महिला ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। मुख्य अतिथि महेश खेतवाल उपाध्यक्ष जिला कबड्डी एसोसिएशन ने प्रतियोगिता शुरू कराई। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। पहला मुकाबला सरस्वती शिशु मंदिर मंडलसेरा व विवेकानंद विद्यामंदिर के बीच खेला गया। 11 प्वाइंट के साथ यह मैच विवेकानंद विद्या मंदिर जीता। विभिन्न प्रतियोगिताओं के बार स्टेडियम बी व उच्चत्तर माध्यतक विद्यालय आरे की टीम फाइनल में पहुंची। स्टेडियम की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर 18 प्वाइंट से मैच जीत लिया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत, गणेश धपोला खेल प्रशिक्षक, सुंदर गड़िया, कमलदीप मटियानी, रबीन्द्र हरड़िया, पवन कुमार, रितेश वर्मा, चंदन कोरंगा, प्रमोद कुमार, योगेश धामी आदि मौजूद रहे।

हि...