कोडरमा, दिसम्बर 2 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम इन दिनों शराबियों का अड्डा बन गया है। शाम होते ही शराब के नशे में धुत्त युवक अपने-अपने जत्थे के साथ स्टेडियम पहुंच जाते हैं, जहां वे बेखौफ होकर शराब पीते हैं। नशा करने के बाद वे शराब की खाली बोतलों को भी वहीं तोड़ देते हैं, जिससे स्टेडियम परिसर में चारों ओर कांच के शिशे फैले रहते हैं। स्थिति यह है कि यह स्टेडियम मरकच्चो थाना के ठीक सामने होने के बावजूद शराबियों का जमावड़ा प्रतिदिन जारी रहता है। स्टेडियम के बगल में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को इससे सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। शाम में खेलने आने वाले बच्चों को रोजाना टूटी बोतलों के शिशे चुनकर हटाने पड़ते हैं। वहीं, सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचने वाले लोगों को भी कांच के टुकड़ों...