बिजनौर, जनवरी 30 -- नजीबाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत गूढ़ा के राजस्व ग्राम नियामतपुर में खेल के मैदान बनाने के लिए तैयारियां शुरु हो गई हैं। ब्लाक प्रमुख ने किसानों की सहमति से मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाईश की। गुरुवार को ब्लाक प्रमुख नजीबाबाद तपराज सिंह देशवाल, ग्राम पंचायत गूढ़ा की प्रधान हरविंदर कौर के पति नरवैल सिंह, बीडीसी सदस्य ब्रजराज सिंह देशवाल एडवोकेट, ग्रामीण शौकीन सिंह, तेजपाल सिंह, मुन्नू सिंह, रोबिन चौधरी, कमल सिंह, प्रवीण सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान ओंकार सिंह, तेजपाल सिंह, अजय पाल सिंह आदि के साथ ग्राम नियामतपुर में स्थित ग्राम समाज की जमीन पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों की सहमति से पैमाईश की तो मौके पर 27 में से 19 बीघा जमीन ही मिली। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि आठ बीघा जमीन पर चकबंदी में हेराफेरी निकली। फिलहाल 19 बीघा जमीन...