फिरोजाबाद, दिसम्बर 28 -- सांसद खेल के अंतिम दिन स्टेडियम पर पुरस्कार की खराब क्वालिटी तथा अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर खिलाड़ियों के हंगामे के मामले में खेल अधिकारी ने थाना नारखी में तहरीर दी है। खेल अधिकारी का कहना है कि खिलाड़ियों के भेष में अराजक तत्वों ने हंगामा व तोड़फोड़ की। दाऊदयाल स्टेडियम पर 26 व 27 दिसंबर को संसद खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था। प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को पुरस्कार वितरण के दौरान कई प्रकार के आरोप लगा खिलाड़ियों ने हंगामा किया। खिलाड़ियों का आरोप था कि पुरस्कार के नाम पर दिए गए ट्रैक शूट निम्न स्तर के है। खिलाड़ियों को कोई ट्राफी, मेडल, प्रमाण पत्र और अन्य पुरस्कार भी नहीं दिए गए। खेल महोत्सव में सब जूनियर, सीनियर बालक बालिका की एथलेटिक्स, बालीबाल, बैडमिन्टन, भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं के अलावा दौड़ की प्रतिय...