अंबेडकर नगर, जुलाई 14 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के एकलव्य स्टेडियम में चल रहे खेल महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को जनपद स्तरीय बालिका हैंडबाल प्रतियोगिता हुई। फाइनल मुकाबले में स्टेडियम के खिलाड़ियों ने सेवन स्टार को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। हैंडबाल प्रतियोगिता का पहले मैच में बीएन इंटर कालेज ने स्टूडेंट क्लब को 5-2 के अंतर से हराया। दूसरे मैच में यूपीएस अफजलपुर ने आजाद क्लब को 7-1 से हराया। पहले सेमीफाइनल मैच में सेवन स्टार ने बीएन इंटर कालेज को 10-4 के अंतर से शिकस्त दी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में एकलव्य स्टेडियम ने अफजलपुर को 10-05 के अंतर से हरा दिया। फाइनल मुकाबला सेवन स्टार और स्टेडियम के खिलाड़ियों के बीच हुआ। स्टेडियम की तरफ से सरिता व नेहा ने चार-चार गोल, मानसी ने तीन व रानी ने एक गोल किए। फाइनल मुकाबले में स्टेडियम न...