लखनऊ, अक्टूबर 9 -- एक प्रतिष्ठित आईटी संस्थान के बहुप्रतीक्षित खेल स्टेडियम के निर्माण में लेटलतीफी की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। संस्थान ने स्टेडियम का काम राजकीय निर्माण विभाग को सौंपा था। काम में देरी पर संस्थान के अधिकारियों ने शासन से शिकायत की थी। शासन के निर्देश पर डीएम विशाख जी ने एडीएम सिटी पूर्व, संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी और निर्माण निगम के एक अधिकारी की कमेटी बनाई है। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और शासन को सूचित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...