लातेहार, दिसम्बर 17 -- लातेहार, प्रतिनिधि। बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत गढ़वाटांड़ टोला में प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों की पूर्ण सहमति सामने आई है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि स्टेडियम का निर्माण ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद ही शुरू किया गया है। ग्राम सभा में सभी ग्रामीणों की सहमति के उपरांत मनिका विधायक रामचंद्र सिंह द्वारा विधिवत उद्घाटन किए जाने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है और अब तक किसी प्रकार की अनियमितता सामने नहीं आई है। निर्माण स्थल पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं। ग्रामीणों में स्टेडियम निर्माण को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि स्टेडियम बनने से क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को खेलकूद के...