काशीपुर, दिसम्बर 8 -- जसपुर। स्टेडियम निर्माण को लेकर क्षेत्र के पांच सौ खिलाड़ी, खेल प्रेमी सीएम से मंगलवार को देहरादून में मिलेंगे। इसके लिए सीएम ने उन्हें समय भी दे दिया है। सोमवार को पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने बताया कि उन्होंने सीएम को पत्र भेजकर अवगत कराया था कि वर्ष 2015 व 2021 में तत्कालीन मुख्यमंत्रियों ने स्टेडियम निर्माण की घोषणा की थी। सीएम ने भी जसपुर आगमन पर निर्णय लेने का आश्वासन दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...