सुपौल, मई 15 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के गौरवगढ़ नहर के पास बाइक सवार युवक को अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी। हादसे में हरदी पूरब के लक्ष्मीनिया वार्ड 10 निवासी मिथिलेश कुमार (26 वर्ष) की मौत हो गई। मृतक के भाई अखिलेश कुमार राम ने बताया कि मिथिलेश होमगार्ड बहाली में दौड़ की प्रैक्टिस के लिए लक्ष्मीनिया से रोज जिला मुख्यालय स्थित आउटडोर स्टेडियम जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे हादसे में घायल होने की सूचना मिली। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के लिए दरभंगा ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई अखिलेश ने बताया कि मिथिलेश के वर्दी पहनने का सपना अधूरा ही रह गया । मुखिया प्रतिनिधि धर्मपाल शोक संतृप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया। उधर, सदर थानाध...