पीलीभीत, नवम्बर 8 -- जिला खेल कार्यालय की ओर से भारतीय हॉकी के शताब्दी वर्ष के मौके पर हॉकी महिला-पुरुष टीम के बीच मैच कराया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। गांधी स्टेडियम में हॉकी मैच का शुभारंभ सीएमओ डॉ.आलोक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सीएमओ ने कहा कि खेलों से फिटनेस बनी रहती है। लिहाजा दिनचर्या में खेलों को शामिल किया जाए तो बेहतर रहेगा। हॉकी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में पहला मैच स्टेडियम ट्रेनीज टीम ए और स्टार क्लब के बीच हुआ। रोमांचक मैच में स्टेडियम ट्रेनीज टीम एक 2-1 से विजेता रही। दूसरा मैच दियूरी टीम और स्टेडियम ट्रेनीज टीम के बीच हुआ। कड़े संघर्ष के बाद स्टेडियम ट्रेनीज टीम बी 2-0 से विजेता रही। बालिका वर्ग में पहला मैच स्टेडियम ट्रेनीज टीम और स्टार क्लब के मध्य हुआ, जिसमें स्टेडियम ट्रेनीज ...