पिथौरागढ़, जून 22 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। सीमांत में अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस को लेकर विभिन्न खेलों के सद्भावना मुकाबले खेले गए। नगर के टकाना स्थित सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल विभाग की ओर आयोजित ताइक्वाडों और हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ अन्तरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी कैप्टन देवी चन्द ने किया। इस दौरान उन्होंने सभी को ओलम्पिक दिवस की शुभमकानाएं देते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में सीमांत जिले का भविष्य उज्जवल है। बाद में स्टेडियम ट्रेनीज और जीआईसी ट्रेनीज के बीच हॉकी का मुकाबला खेला गया। पहले हाफ तक दोनों टीमें ने एक-एक गोल किया। दूसरे हाफ के समाप्त होने तक गोल की संख्या बराबर तीन-तीन हो गई। अतिरिक्त समय देने के बावजूद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। निर्णायक समिति ने दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया। निर्ण...