देहरादून, मई 2 -- हॉकी देहरादून एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में स्टेडियम ट्रेनीज देहरादून और किशनपुर ग्रीन की टीम शानदार जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई। शुक्रवार को पवेलियन ग्राउंड में जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले दिन महिला वर्ग के मुकाबले खेले गए। पहले मैच में स्टेडियम ट्रेनीज ने एमकेपी देहरादून को 06-02 के अंतर से हराया। वहीं, स्टेडियम ट्रेनीज ने आईडीपीएल ऋषिकेश को 04-01 के अंतर से मात दी। तीसरे मैच में आईडीपीएल ऋषिकेश ने सैंट एग्निस देहरादून को 04-01 के अंतर से पराजित किया। किशनपुर ग्रीन और एमकेपी के बीच खेले गए मैच में किशनपुर की टीम 03-02 के अंतर से विजेता चुनी गई। स्टेडियम ट्रेनीज ने सैंट एग्निस देहरादून के 10-0 के बड़े अंतर से हराया। किशनपुर ग्रीन ने...