संतकबीरनगर, जनवरी 13 -- संतकबीरनगर। निज संवाददाता काशीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम में आधुनिक जिम के उपकरणों का उद्घाटन सदर विधायक अंकुरराज तिवारी ने किया। इस मौके पर जयकेश त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे। अब जिम में खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान दे सकेंगे। स्टेडियम में आधुनिक जिम उपकरण की लागत 96 लाख रुपए है, जो कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश से मिला है। वहीं हाल की लागत 64 लाख रुपए जो कि जिलाधिकारी आलोक कुमार के स्तर से क्रिटिकल गैप से उपलब्ध कराया गया। जिममें अत्यंत आधुनिक उपकरण जैसे कलिंग बेंच प्रेसपेट की एक्सरसाइज। पैर की एक्सरसाइज, थाई की एक्सरसाइज, मसल्स की एक्सरसाइज, शोल्डर की एक्सरसाइज के लिए मशीनें उपलब्ध हैं। आधुनिक मशीनों से शरीर के सभी अंगों को एक अलग आकर देंगी। साथ ही साथ खिलाड़ियों के लिए जिम बहुत ही उपयोगी साबित ह...