सीतामढ़ी, मई 14 -- सीतामढ़ी, कार्यालय संवाददाता स्टेडियम का सुव्यवस्थित संचालन व रखरखाव करें। खेल गतिविधियों को बढ़ाएं साथ ही इसका आयोजन बेहतर से करें। उक्त निर्देश मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय स्टेडियम प्रबंधन समिति की बैठक में डीएम रिची पांडेय ने कहीं। उन्होंने स्टेडियम के विकास सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए स्थानीय सांसद देवेशचंद्र ठाकुर के द्वारा डुमरा हवाई अड्डा मैदान को लेकर प्रस्तावित योजनाओं पर अधिकारियो के साथ विचार विमर्श किया। इस दौरान अधिकारियों ने डीएम को बताया कि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया के तहत डुमरा हवाई अड्डा मैदान में 400 मी सिंथेटिक ट्रैक, बहुउद्देशीय हॉल, लॉन टेनिस कोर्ट का प्रस्ताव खेल विभाग को पूर्व में भेजा गया है। डीएम ने इसके प्रगति की समीक्षा करते ...