मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर। खेल को बढ़ावा देने के लिए विकसित किए जा रहे स्टेडियम के कारण खेल मैदान ही खो गए। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने छोटे-छोटे खेल मैदानों को निगल लिया है। जहां पहले स्थानीय युवा तरह-तरह के खेले खेलते थे। सिपाही, अग्निवीर और सेना में जाने की तैयारी के लिए नियमित दौड़ लगाते थे। जिस मैदान में सुबह-शाम आसपास के बुजुर्ग टहलने आते थे, वह अब तहस-नहस हो चुका है। अब यह खेलने लायक क्या, टहलने लायक भी नहीं बचा है। इसके कारण स्थानीय लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। लोग सिकंदरपुर स्टेडियम के बाहर पटना के मोईनुल हक स्टेडियम की तर्ज पर खेल मैदान विकसित करने की मांग कर रहे हैं, ताकि स्थानीय युवाओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत मल्टी स्पोर्ट्स सिकंदरपुर स्टेडियम के निर्माण कार्य क...