देवघर, सितम्बर 3 -- देवघर। मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे एक व्यक्ति की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल केकेएन स्टेडियम के बाहर से चोरी कर ली गई है। घटना के संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। सारवां थाना के लस्कडीह गांव निवासी पीड़ित अनिल कुमार, पिता पांडु प्रसाद सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि रोज की तरह 1 सितंबर की सुबह लगभग 6 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए केकेएन स्टेडियम आए थे। अपनी काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस स्टेडियम के बाहर खड़ी कर वॉक के लिए अंदर चले गए। लेकिन जब बाहर लौटे तो देखा कि बाइक वहां से गायब है। काफी खोजबीन कर आसपास के लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन सुराग नहीं मिला। उसके बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...